Ruby Arun

Monday 18 March 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड्स स्कैम में स्टेट बैंक को फिर मिली, सुप्रीम कोर्ट से फटकार


 अगले 3 दिन में #SBI को #ELECTORAL_BOND से जुड़ी एक एक जानकारी सार्वजनिक करनी ही होगी–

#SupremeCourt ने आज सुनवाई के दौरान #एसबीआई को लताड़ते हुए यह सख्त आदेश दिया है.

#Chiefjusticeofindia #DYChandrachud ने तल्ख लहजे में एसबीआई से कहा है की #ElectoralBonds के सभी विवरणों का खुलासा किया जाना चाहिए. कुछ भी चयनात्मक नहीं होना चाहिए. और आप इस आदेश का पालन करने के लिए बाध्य हैं. SBI सभी बॉन्ड के यूनिक नंबर यानी अल्फा न्यूमेरिक नंबर निर्वाचन आयोग को मुहैया कराए. हम यह स्पष्ट करते हैं.

आप आदेश का पूरा पालन करें और 21 मार्च शाम पांच बजे तक पूरी जानकारी दें.

#ElectionCommission  SBI से जानकारी हासिल करने के बाद तुरंत अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करे."


इस मामले में #FICCI और #ASSOCHAM  की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए लेकिन #CJI #DYChandrachud ने उनकी बात सुनने से भी इंकार कर दिया, ये कहते हुए की–आप यह फैसला सुनाए जाने के बाद यहां आए हैं,अभी हम आपकी बात नहीं सुन सकते.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन यानी #SCBA के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भी CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने CJI से अपील की थी कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड पर अपने फैसले की समीक्षा करें.

इसपर सीजेआई ने फटकार लगाई और आज कहा की - "आपने मुझे एक पत्र लिखा, लेकिन ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए था,खैर इसे यहीं छोड़िए,मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. 21 मार्च तक सारी जानकारी चुनाव आयोग को देने के बाद बैंक कोर्ट में हलफ़नामा दायर करे और बताए कि उसने ये जानकारी आयोग को सौंप दी है.

क्या इंदिरा गांधी की तरह ही नरेंद्र मोदी को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी मानेगा कोर्ट !

 प्रधानमन्त्री #मोदी ने ,आंध्र प्रदेश के पालनाडु में एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. 

अब इस मामले में मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है...


चुनाव आयोग के नियम के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए राज्य मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.


1975 में एक ऐसे ही मामले की वजह से #IndiraGandhi का चुनाव इलाहबाद हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था. और #इंदिरा_गांधी के 6 साल तक चुनाव लडने पर भी रोक लगा दी थी.


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंदिरा को यह सजा उनके प्रतिद्वंदी नेता राजनारायण द्वारा दी गई याचिका पर दी थी.

राजनरायण ने अपील की थी कि,इंदिरा गांधी ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरुपयोग किया है, इसलिए उनका चुनाव निरस्त कर दिया जाए.


कोर्ट के सामने इंदिरा गांधी वाला मामला एक नजीर के तौर पर है. तो क्या कोर्ट मोदी पर भी ऐसी ही कोई कार्रवा


ई करेगा !

Saturday 20 January 2024

श्री राम तो हर जीव में हैं, मंदिरों में नहीं


 “आतम ज्ञान जाहि घट होई, 

आतम राम को चीन्है सोई ” –


–तुम आत्मज्ञान की तरफ जाओ, 

राम तुम्हारे भीतर ही हैं, राम हर जगह हैं...


" निर्गुण सगुण दोऊ से न्यारा,

कहें कबीर सो राम हमारा ” –


–राम तो हर जगह हैं,हर व्यक्ति में हैं.

चूंकि तुम्हें ज्ञान नहीं है इसलिए वे तुम्हें दिखाई नहीं देते. इसलिए तुम उन्हें मंदिरों और मूर्तियों में ढूंढते हो..


मुक्तिका उपनिषद में, हनुमान जी

श्रीराम से कहते हैं कि जीवन भर आपकी सेवा में लगा रहा . मैंने आपकी देह देखी है, आपका शरीर देखा है,आपकी लीलाएं देखी हैं . लेकिन प्रभु अब आप मुझे अपना वो स्वरूप दिखाएं और बताएं,जो उच्चतम है, सत्य है,असली है और मुक्तिदायक है.


तब,श्रीराम कहते हैं कि हे हनुमान " मैं वेदांत में वास करता हूं "

जो मुझे जानना और पाना चाहते हैं वो "मूर्त और अमूर्त " के जाल में नहीं फंसेंगे. 

वो वेदांत की ओर आएंगे .


चार राम हैं जगत में,तीन राम व्यवहार..

चौथे राम में सार है, ताका करो विचार...


एक राम दशरत घर डोले,एक राम घट घट से बोले..

एक राम का सकल पसारा,एक राम है सबसे न्यारा....


ज्यादातर लोग, दशरथ के घर में जो राम हैं वहीं पर ठहर जाते हैं.

लेकिन जो राम प्रत्येक व्यक्ति के भीतर है.

वैयक्तिक चेतना में है, कण कण और घट घट में हैं – वहां तक लोग पहुंच ही नहीं पाते.

इसलिए  ईर्ष्या , घृणा, भेद , झूठ, स्वार्थ जैसे विकारों से घिरे रह जाते हैं और मेरा नाम जपने के बाद भी उन्हें मोक्ष नहीं मिल पाता.

क्योंकि ऐसे लोगों में "भाव" तो होता है लेकिन "प्रेम" नहीं ...

और राम तो "प्रेम" के भूखे ...

–रीझत राम सनेह निसोतें…


जहां प्रेम नहीं वहां राम नहीं.....


रामचरित मानस के बालकांड में तुलसीदास जी ने लिखा है कि 

‘रीझत राम सनेह निसोतें

को जग मंद मलिनमति मोतें...


यानि श्री रामजी तो विशुद्ध प्रेम से ही रीझते हैं. और जो प्रेम के इस स्वरूप को ना समझे. राम जी के बनाए जगत में नफरत का जहर घोले. जीवों के बीच भेद करे–

जगत में उन लोगों से बढ़कर मूर्ख और मलिन बुद्धि का और कोई नहीं..


फिर आप चाहे जितने मंदिर बनवा लें

जितनी भी मूर्तियां स्थापित करवा लें

– राम नाम का महात्म्य आपको नहीं मिलने वाला....


#जय_जय_सियाराम

Monday 8 January 2024

मोदी जी द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, शंकराचार्यों के विचार से घोर अधर्म

 

देश को अशिक्षित लोगों से खतरा नहीं है बल्कि पढ़े लिखे मदान्ध विचारशुन्य जाहिलो से खतरा है.
सोचिए की मूर्खता किस हद तक हावी हो चुकी है की 🍊🍊 #शंकराचार्य तक को गालियां दे रहे.
ये कैसे नाराधाम हिंदुओं का समूह है जो  #हिन्दू_धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु के पद पर बैठने वाले शंकराचार्य गुरुओं का अपमान कर रहे.
#श्रीराम_मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में चारों गुरुओं ने जाने से मना कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक " राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार नहीं की जा रही है. गुरुओं का कहना है की पीएम मोदी द्वारा #रामलला की मूर्ति को स्पर्श करना ही मर्यादा के खिलाफ है.
ऐसे में वह मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा के उल्लंघन के साक्षी नहीं बन सकते..."
बस, मोदी जी के भक्त नाराज हो गए और गुरुओं को ही अपशब्द बोलने लगे हैं.

दरअसल, धर्म के नाम पर गला फाड़ने वाले
मूर्खों को धर्म का "क ख ग" भी नहीं मालूम.
ये इतने छिछले हैं की अपने ही धर्म का सत्यानाश कर रहे हैं.

इन गलीजों को ये मालूम ही नहीं की
हमारा #वैदिक धर्म ये कहता है की शंकराचार्य धर्मसम्राट का पद #शिव_अवतार भगवान आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सत्य #सनातन_धर्म के आधिकारिक मुखिया की उपाधि है.

यह कोई #बौद्ध_पंथ में #दलाईलामा और #ईसाई_रिलीजन में #पोप कि तरह उक्त मानव समाज द्वारा निर्मित नहीं बल्कि स्वयं #ईश्वर_अवतार द्वारा स्थापित है.

समस्त हिन्दू धर्म इन्हीं चार मठों के दायरे में आता है –उत्तर में बद्री धाम का ज्योतिर्मठ, दक्षिण में श्रृंगेरी मठ, पूर्व दिशा में जगन्नाथ पुरी में स्थित गोवर्धन मठ और पश्चिम दिशा में द्वारका में स्थित शारदा मठ ....

भगवान कृष्ण ही चूंकि सर्वकालिक अखिल गुरू हैं.उन्होंने ही सनातन धर्म की प्रतिष्ठा हेतु भारत के इन चार क्षेत्रों में चार मठ स्थापित किये तथा शंकराचार्य पद की स्थापना करके उन पर अपने चार प्रमुख शिष्यों को आसीन किया था.

हार युग में एक ऋषि को यह उपाधि प्राप्त हुई है. सत्ययुग में वामन, त्रेतायुग में सर्व गुरू ब्रम्हर्षि वशिष्ठ और द्वापर के सर्वगुरू वेदव्यास थे. उनसे शास्त्रार्थ में पराजित श्री मंडन मिश्र पहले शंकराचार्य थे
तभी से इन चारों मठों में शंकराचार्य पद की परम्परा चली आ रही है. यह पद हिन्दू धर्म का सर्वोच्च गौरवमयी पद माना जाता है.

शंकराचार्य के दर्शन को अद्वैत वेदांत का दर्शन कहा जाता है. उन्होंने ही इस ब्रह्म वाक्य को प्रचारित किया था कि
"ब्रह्म ही सत्य है और जगत माया '
आत्मा की गति मोक्ष में है..."

पर जिसके लिए"माया" ही जगत है
और "असत्य " ही उसका धर्म..
जिसकी "आत्मा" की गति "मोक्ष" की नहीं
बल्कि झूठ, दुराचार, घृणा, पाप और आडंबर है–
उसके अहंकार की राजनीति और स्वयं को ही "ब्रह्म" स्थापित करने की भूख ने आज हिंदू धर्म के इस सर्वोच्च पद की गरिमा को भी अपमानित करने का घोर #अधर्म किया  है.

Wednesday 3 January 2024

विपक्ष पर ईडी की छापेमारी, सरकार की बदले की कार्रवाई ?




 नए साल की शुरुआत के साथ ही, आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर, मोदी जी की ED ने खलबली फैलानी शुरू कर दी है.

#INDIA गठबंधन में शामिल नेताओं पर मुसीबत टूट पड़ी है.

एक तरफ #झारखंड के मुख्यमंत्री #HemantSoren के 12 करीबियों के यहां छपा पड़ा है. उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू का लॉकर तोड़ने की तैयारी है, वहीं #हेमंतसोरेन की गिरफ्तारी की भी संभावना है.

मामला #अवैध_खनन का है.

ED ki छापेमारी साहिबगंज के #DM और हजारीबाग के #DSP राजेंद्र दुबे के ठिकानों पर भी चल रही है. कई और बड़े अधिकारी भी इस सूची में शामिल हैं.

#HemantSoren ने एक दिन पहले ही #ED पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था.


दूसरी तरफ #Rajasthan में पूर्व मुख्यमंत्री  #AshokGehlot और उनके बेटे वैभव गहलोत के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है.

गहलोत के करीबी रहे दो #IAS अधिकारियों के ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सांसद रहते हुए खनन घोटाले का मामला उठाया था.उन्होंने दावा किया था कि यह 50 हजार करोड़ से ज्यादा बड़ा घोटाला है.

#VaibhavGehlot पर विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम यानी #FEMA के उल्लंघन का भी आरोप है.


इधर #Delhi के मुख्यमंत्री #ArvindKejriwal की अलग मुश्किलें हैं.

कथित #शराब_घोटाला मामले में ED के तीसरी बार नोटिस भेजने के बाद भी वे ED के समक्ष हाजिर होने नहीं जा रहे.

#kejariwal का मोदी पर आरोप है कि वे केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकनेा चाहते हैं. इसलिए चुनाव से ठीक पहले उन्हें समन भेजा गया है. 

ED के समन को केजरीवाल ने "राजनीति से प्रेरित और अवैध" बताया है.


नेता चाहे जो बोलें

पर ED के इन छापों और कारवाइयों से आने वाले आम चुनावों में विपक्ष की स्थिति बेहद कमज़ोर हो सकती है.


आंकड़ों के मुताबिक #UPA सरकार के मुकाबले #NDA की मोदी सरकार में ED ने की 28 गुना ज्यादा छापेमारी की है. 


तो क्या विपक्ष का ये आरोप सही है की मोदी सरकार "बदले" की कार्रवाई कर रही है ?

Sunday 24 December 2023

पहलवान #बेटियों के #सम्मान पर #सियासत






जो काम #पहलवान बेटियों के दुख,दर्द, आंसू, 40 दिनों तक सड़कों पर सोने और #यौन_उत्पीड़न में #इंसाफ की फरियाद ना कर सकी. #साक्षी_मलिक के #कुश्ती छोड़ने की घोषणा की तड़प और #बजरंग_पुनिया द्वारा #पद्मश्री सरकार को लौटाने का गहरा क्षोभ ना कर सका, वो काम महज इसलिए कर दिया गया, क्योंकि

बीते दिन #PriyankaGandhi साक्षी मलिक की पीड़ा और अपमान की छटपटाहट साझा करने, उनसे मिलने, उनके घर चली गई थीं. और इससे #महिला_सुरक्षा पर उनके फर्जी दहाड़ का मुद्दा, #फुस्स हो जाता...


खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व में हाल ही में चुने गए नए #कुश्ती_संघ को निलंबित कर दिया है.


बहाना बनाया गया नए #कुश्ती संघ को निलंबित करने का कि नए कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप #गोंडा में कराने का ऐलान #WFI के संविधान के प्रावधानों का पालन किए बिना कर दिया.


खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह फैसला #National_Sports_Development_Code का उल्लंघन हैं. इन फैसलों में नए अध्यक्ष की मनमानी दिखाई देती है.

इन फैसलों में नए अध्यक्ष की #मनमानी दिखाई देती है,जो सिद्धांतों के खिलाफ है.

ऐसा लगता है कि नया कुश्ती संघ खेल पिछले पदाधिकारियों के नियंत्रण में है, जिनके खिलाफ #यौन_उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.


तो सरकार ये बताए की #कुश्ती संघ में कितने काम #संवैधानिक हुए हैं. लगातार जो खबरें आती रहीं, वो तो #असंवैधानिक कार्यों की ही थीं.


पर, गनीमत है

#यौन_उत्पीड़न शब्द तो सरकार की ज़बान पर आया !!

शुक्रिया #हुजूर


लेकिन आपने उनके खिलाफ क्या किया जिनके ऊपर ये संगीन आरोप लगे हैं?

क्या आप उनके ऊपर भी कोई कानूनी कारवाई की अनुशंसा करेंगे?

और कुछ नहीं तो अपनी #पार्टी से #बर्खास्त तो कर ही सकते हैं.

#त्वरित_न्याय के तौर पर इतना करना तो आपके अधिकार में है. 

जब आपने मानते हैं की #कुश्ती_संघ मनमानी कर रहा है ,तो क्या आप #साक्षी_मलिक से ये निवेदन कर सकते हैं की–– 


" बिटिया, इस कदर मत टूटो, बिखरो .

देश के लिए #कुश्ती खेलना मत छोड़ो.

हम तुम्हारे सम्मान का "मान" रखेंगे...

हम बहुत देर कर चुके हैं.

तुमने और अन्य #पहलवान बेटियों ने बहुत शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेली है,

उसका हम हिसाब करेंगे. 

तुम्हे #न्याय देंगे...


बोलिए #हुजूर उन्हें अब भी #न्याय देंगे?

आपको, #चुनावों का वास्ता...


वरना आपकी ये कवायद आने वाले #लोकसभा चुनावों के लिए महज एक सियासी #पैंतरा भर ही है....

Saturday 23 December 2023

विवेक बिंद्रा– अमानवीय तथाकथित क्रूर मोटिवेशनल स्पीकर



 दुनिया को ज्ञान बांटने और बिजनेस आइडिया के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए बनाने वाले #vivekbindra पर पत्नी के साथ जानवरों सा सलूक और पत्नी की बुरी तरह पिटाई करने का केस #Noida के सेक्टर थाना 126 क्षेत्र में दर्ज हुआ है.


 #MotivationalSpeaker #SandeepMaheshwari #youtuberlikes


हम भारतीयों में एक बहुत गंदी बीमारी होती है. हम चमक दमक और आडंबर से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते है और फिर उस "झूठे फरेबी" व्यक्ति को अपना "नायक" मान कर "अंधभक्ति" में लग जाते हैं. हम ये भी नहीं देखते की इन सबमें हमारा कितना बड़ा नुकसान है.

#VivekBindra जैसे लोगों को हम ही अर्श पर पहुंचा देते हैं, बगैर यह जाने कि हकीकत में वो व्यक्ति कितना घटिया हो सकता है.

इसी 6 दिसंबर को #VivekBindra ने अपनी दूसरी शादी,यानिका से शादी की थी.

पहली पत्नी गीतिका सबरवाल से उनका विवाद अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है. फरीदाबाद के ओमेक्स हाईट्स सोसायटी में रहने वाली गीतिका बिंद्रा ने फरीदाबाद सेंट्रल थाना में #VivekBindra के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. गीतिका ने विवेक से खुद की जान को खतरा बताया था.

पहली पत्नी से विवाद के दरम्यान ही विवेक ने यानिका से दूसरी शादी की और शादी के दो दिन बाद ही 8 दिसंबर को यानिका के साथ #VivekBindra ने जानवरों सा सलूक किया. यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने विवेक के खिलाफ 14 दिसंबर को सेक्टर- 126 थाने में केस दर्ज कराया.8 दिसंबर की सुबह 3:00 बजे विवेक अपनी मां प्रभा से बदतमीजी के साथ बहस कर रहे थे.पत्नी यानिका ने विवेक को समझाने और बीच- बचाव की कोशिश की. 

#FIR के मुताबिक #VivekBindra इसी बात पर पत्नी यानिका पर भड़क गए. उसे कमरे में बंद कर दिया. उसके साथ गाली- गलौच और मारपीट की.यानिका बचने के लिए घर से निकल कर #Noida के सेक्टर- 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी के गेट की ओर भागी. जहां से #विवेक_बिंद्रा उसे पकड़ कर ले गए. 

यानिका का मोबाइल तोड़ दिया. #VivekBindra ने यानिका के बाल नोच लिए. इस बुरी तरह मारबकी जिससे यानिका का पूरा शरीर जख्मी हो गया. उसके कान के पर्दे फट गए. यानिका को इलाज के लिए कड़कड़डूमा के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.