पतंजलि के झूठे विज्ञापन मामले में आज (2 अप्रैल 2024) को सुनवाई के दौरान लाला रामदेव सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए. इसके अलावा पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण भी देश की शीर्ष अदालत में हाजिर हुए.
लाला #रामदेव ने आज #SupremeCourt में माफी मांगते हुए कहा की–
हम,भ्रामक विज्ञापन मामले पर बिना शर्त माफी मांगते हैं, हमसे चूक हुई है....
जवाब में कोर्ट ने कहा कि –हम आपकी माफी स्वीकार नहीं कर सकते. सिर्फ माफी पर्याप्त नहीं है. ये अदालती कार्यवाही है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
21 नवंबर के अदालत के आदेश के बाद भी अगले दिन #रामदेव और #बालकृष्ण ने #पतंजलि की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और पतंजलि विज्ञापन छापे जा रहा था.आप दो महीने के बाद अदालत के समक्ष पेश हुए हैं.
जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने रामदेव को फटकार लगाते हुए पूछा की–
आपने एक्ट का उलंघन कैसे किया?
आपने कोर्ट का अंडरटेकिंग देने के बाद भी उलंघन किया.
आप परिणाम के लिए तैयार हो जाएं.
No comments:
Post a Comment