Ruby Arun

Saturday, 13 April 2024

भाजपा BJP का घोषणा पत्र लोकसभा चुनाव 2024, खोदा पहाड़ निकली चुहिया



 खोदा पहाड़ निकली चुहिया


#BJP का #घोषणापत्र, #मोदी_की_गारंटी 😏

वो भी 2047 तक शासन करने का ख्वाब लेकर.

इस घोषणा पत्र में, #रोजगार और #महंगाई कहां है?? 

मतलब की देश की नस्लें, सड़कों पर भटकती ही रहेंगी, लाठियां खाती रहेंगी.

मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों का निवाला छीनता ही रहेगा..


* * अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन

(गरीब जनता को भीखमंगा बनाए रखेंगे)


* * मोदी (PM) सूर्य घर बिजली योजना

( सोलर एनर्जी कंपनियों को यानी electoral bonds वालों को और मालामाल करते रहेंगे)


* * Uniform Civil Code लागू करेंगे 

(2014 से ही बोल रहे हैं, पर नीयत में जबरदस्त खोट है. बिना यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुए भी देश सौहार्द के साथ ही रहा था. जिसे आपने धर्म और जाति के नफरत में डूबा कर तहस नहस कर दिया.


समान नागरिक संहिता का अर्थ है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना,चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो.सभी धर्मों के लिए शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में एक ही कानून लागू होगा.

इसका अर्थ एक निष्पक्ष कानून है, जिसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है.

इसका उद्देश्य धर्म के आधार पर किसी भी वर्ग विशेष के साथ होने वाले भेदभाव या पक्षपात को खत्म करना है.)


* * पेपर लीक नियंत्रण कानून

( जैसे की व्यापम घोटाले में कारवाई की, वैसे इस माले के लिए अलग से कानून की जरूरत ही नहीं, बस आपकी नीयत की आवश्यकता है.)


* * One Nation One Election लागू करेंगे 

( यानी की छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा होगा.स्थानीय मुद्दे हाशिये पर चले जाएंगे, पिछड़ जाएंगे.

एक बार में चुनाव हुए तो नतीजे आने में काफी वक्त लगेगा.दोगुनी सरकारी मशीनरी की जरूरत पड़ेगी. Vvpat और EVM की खरीद के लिए लगभग 10,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. हर 15 साल में ये मशीनें बदली जाएंगी यानी फिर से खर्च. इन मशीनों के भादरन के लिए भी अलग से व्यय होगा.

यानी की कारोबारी मितरों के लिए बंपर कमाई की मोदी की गारंटी)


* * भारत ओलंपिक की मेज़बानी करेगा

  ( पहलवान बेटियों और अन्य खिलाड़ियों की दुर्दशा पर मुंह में दही जमा कर रखेंगे, स्पोर्ट्स अकादेमी में अय्याश और दुर्जन लोगों का ही कब्जा रहेगा. हक की बात करने वाले खिलाड़ियों को सड़कों पर घसीटा जाता रहेगा )


* * 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएँगे 

( रोजी रोजगार देकर, देश की सभी बेटियों को लखपति बनने का मौका नहीं देंगे, ताकि अगले चुनावों में फिर से 3 करोड़ के बात उछाल सकें.)


* * 3 करोड़ घर बनाएँगे


मोदी जी आपको इतना सब कुछ करने की जरूरत नहीं है.

आप बस एक काम कीजिए, हर हाथ हाथ को रोजगार दे दीजिए. और महंगाई कंट्रोल कीजिए.लोग अपना घर भी बना लेंगे. लखपति भी बन जाएंगे. मुफ्त में राशन भी नही देना होगा. सबकी थाली में पेट भर खाना होगा. पेट भरा होगा तो अपराध भी कम होंगे. नफरत का बाजार भी मंदा होगा. सबके पास काम होगा तो छेड़छाड़,बलात्कार बलवे भी कम होंगे. मेहनत की कमाई से लोग देश को टैक्स भी देंगे. जिससे देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. देश स्वयं विकसित होगा.

No comments:

Post a Comment