#LosAngeles के आसमान में अमेरिका के सबसे रहस्यमयी और शक्तिशाली विमान #E_4B_Nightwatch जिसे 'Doomsday Plane' कहते हैं,को उड़ान भरते हुए देखा गया.
चूंकि वैश्विक अस्थिरता का दौर है, इसलिए इस विमान के दिखने के बाद हड़कंप मचा हुआ है की क्या कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है?
ऐसे विमानों को सक्रिय करना यह दिखाने का एक तरीका है कि अमेरिका किसी भी बड़े सैन्य संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है.
#Trump अपने विरोधियों को #Iran और #Venezuela में पैदा हुई स्थितियों के बाद शायद #Strategic_Signaling देना चाहते हों कि "सभी विकल्प खुले हैं".
चर्चा के मुताबिक,अमेरिकी रक्षा मंत्री #Pete_Hegseth इस उड़ते हुए कमांड सेंटर में सवार थे. विमान को जॉइंट बेस एंड्रयूज से कैलिफोर्निया की ओर जाते ट्रैक किया गया है.
पिछले कुछ दिनों में यह विमान दूसरी बार दिखा है. इससे पहले 6 जनवरी को भी एक E-4B को ओमाहा से उड़ान भरते देखा गया था.
फिलहाल पेंटागन ने इस विशेष उड़ान के उद्देश्य पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
डूम्सडे प्लेन का दिखना हमेशा युद्ध का संकेत नहीं होता, लेकिन अंतरराष्ट्रीय तनाव के समय यह निश्चित रूप से दुनिया का ध्यान खींचता है.
यह विमान कोई सामान्य पैसेंजर प्लेन नहीं है,बल्कि संकट के समय अमेरिका का सर्वोच्च सैन्य मुख्यालय बन जाता है.
यह परमाणु विस्फोट से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स #EMP से पूरी तरह सुरक्षित है.
यह विमान बिना लैंड किए कई दिनों तक आसमान में रह सकता है और आसमान में ही इसकी रिफ्यूलिंग हो सकती है.
इसमें 60 से ज्यादा एंटीना लगे हैं, जो समुद्र की गहराई में मौजूद परमाणु पनडुब्बियों से भी संपर्क साध सकते हैं.
आधुनिक विमानों के विपरीत, इसमें पुराने एनालॉग उपकरणों का उपयोग किया जाता है ताकि यह हैकिंग या डिजिटल हमलों से सुरक्षित रहे.
हालांकि सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह उड़ान #Routine_Training का हिस्सा हो सकती है.
लेकिन दुनिया भर में तनाव जिस कदर बढ़ा है, उसमें इस विमान का आसमान में नजर आना चिंता का विषय है.
No comments:
Post a Comment