अपने देश में तो यही माहौल बनाया जाता रहा कि #Trade_Deal के मुद्दे पर मोदी जी #America के सामने नहीं झुके!
पर मोदी जी समय पर निर्णय ही नहीं ले पाए, ऐसा ये #American Commerce Secretary #Howard_Lutnick कह रहा है.
#Lutnick ने बताया कि
"मोदी जी ने पहले तो फोन नहीं किया #Trump को. पर डील की #Deadline बीत जाने के 3 हफ्ते बाद मोदी जी ने फोन किया और कहा कि हम तैयार हैं.
तब अमेरिका ने कहा :–
तैयार किस बात के लिए?
वह ट्रेन तो तीन हफ्ते पहले ही स्टेशन छोड़ चुकी है."
लुटनिक के मुताबिक कि ट्रंप "Staircase" की तरह डील करते हैं. जो देश सबसे पहले आता है,उसे सबसे अच्छी डील मिलती है. भारत के फैसला करने में देरी करने की वजह से वह अब इस लाइन में पीछे छूट गया है और उसे अब वैसी अनुकूल शर्तें नहीं मिलेंगी जो पहले मिल सकती थीं.
अमेरिका ने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम जैसे देशों के साथ पहले समझौते कर लिए हैं.
मतलब ये कि अगर मोदी सरकार वक्त पर सही फैसला ले लेती तो अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी के #Tarrif और रूस से तेल खरीदने के कारण लगाए गए 25 फीसदी के जुर्माने में भारत को राहत मिल सकती थी.
No comments:
Post a Comment