Ruby Arun

Monday, 29 December 2025

भारत बनाम तुर्की–तानाशाही रातों-रात नहीं आती, बल्कि वह रेंगते हुए आती है.




कैसे एक #तानाशाह अपने #Modus_Operandi से एक देश की #लोकतांत्रिक प्रणाली को #तानाशाही व्यवस्था में तब्दील कर देता है.यह समझने के लिए यह किताब एक बेहतरीन जरिया है. 

#Turkey की मशहूर लेखिका और पत्रकार #Ece_Temelkuran ने अपनी किताब "How to Lose a Country: The 7 Steps from #Democracy to #Dictatorship" और #Turkey: The Insane and the Melancholy" में राष्ट्रपति #Recep_Tayyip_Erdoğan की राजनीति और उनके शासन के तरीकों की तीखी आलोचना की है.

उन्होंने #एर्दोआन की राजनीति के बारे में कुछ मुख्य बातें इस प्रकार लिखी हैं:

लोकतंत्र से तानाशाही का सफर 

#टेमल्कुरन ने अपनी किताब में बताया है कि कैसे एर्दोआन ने धीरे-धीरे लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही स्थापित की.उन्होंने इसके 7 मुख्य चरण बताए हैं:–

1:– 'आंदोलन' बनाना:–

खुद को जनता का मसीहा और पुरानी व्यवस्था का शिकार #Underdog बताना.

2:–भाषा का पतन:–

तर्कपूर्ण बहस के बजाय बचकानी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना.

3:– सच का अंत :–

तथ्यों को झुठलाना और अपनी सुविधानुसार नई 'सच्चाई' पेश करना.

संस्थाओं को कमजोर करना:–

न्यायपालिका, मीडिया और शिक्षा संस्थानों पर कब्जा करना या उन्हें डराना.

4:– "असली जनता" का कार्ड खेलना

लेखिका के अनुसार, एर्दोआन ने तुर्की को दो हिस्सों में बांट दिया—"असली जनता" जो उनके #समर्थक हैं और "गद्दार" जो उनके #विरोधी या शिक्षित वर्ग हैं. 

वह अक्सर खुद को आम जनता के साथ जोड़ते हैं और विरोधियों को 'एलीट' या पश्चिमी देशों का एजेंट बताकर उनकी आवाज दबाते हैं.

5:– भय और शर्म का खात्मा

टेमल्कुरन लिखती हैं कि एर्दोआन के शासन में समाज से 'नैतिक शर्म' खत्म हो गई है. जब नेता खुलेआम #झूठ बोलता है या #क्रूरता करता है और समर्थक उसका जश्न मनाते हैं.

तो वह समाज को अंदर से खोखला कर देता है.उन्होंने इसे "बेशर्मी की राजनीति" कहा है.

6:–विरोधियों का दमन

उनकी किताब "Turkey: The Insane and the Melancholy" में जिक्र है कि कैसे 2013 के 'गेजी पार्क' प्रदर्शनों के बाद एर्दोआन ने अधिक #आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने #मीडिया को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया, जिसके कारण एसे टेमल्कुरन सहित कई पत्रकारों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ीं और देश छोड़ना पड़ा.

7:–धार्मिक ध्रुवीकरण

उन्होंने बताया कि कैसे एर्दोआन ने #धर्म (इस्लाम) का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक शक्ति बढ़ाने और तुर्की के #Secular ढांचे को बदलने के लिए किया है.

आप इस किताब में हमारी स्थितियों की 100 फीसदी झलक पाएंगे.


@RTErdogan

@ETemelkuran 

No comments:

Post a Comment