Ruby Arun

Thursday, 25 December 2025

असल #आतंकवादी ये "गुंडे" हैं,जो देश में रहकर,देश #तोड़ रहे हैं.

 असल #आतंकवादी ये "गुंडे" हैं.

ये हैं #देश के असली #दुश्मन..

जो देश में रहकर,देश #तोड़ रहे हैं.


जो अपने ही देश के लोगों का जात–धर्म पूछ कर उनकी पिटाई कर रहे हैं. अपमानित और जलील कर रहे हैं.

क्या भारत में सिर्फ भारतीय नागरिक होना काफी नहीं है?

जिस 140 करोड़ जनता की संख्या का "डंका" विश्व में पीटा जाता है, उस 140 करोड़ में हिंदुओं के साथ भारतीय ईसाई मुसलमान,सिख नहीं आते क्या?


बताइए मोदी जी, 

बताइए ना अमित शाह जी

इन मवालियों को ये हक किसने दिया?

किसने इन्हें ठेकेदार बनाया ?

कौन इन्हें शह दे रहा है?

इतनी हिम्मत इनके अंदर कैसे आ जा रही है कि ये देश के नागरिकों को प्रताड़ित कर सकें?

क्यों नहीं इन्हें रोक जा रहा?

आखिर किसका फायदा हो रहा है ऐसी अराजक हरकतों से? 

इन आवारा शोहदों को सख्त सजा क्यों नहीं दी जा रही ताकि इनकी देखा देखी दूसरे लुच्चे लफंगे, ऐसे अपराध करने की सोच भी ना सकें.


ये #रायपुर का #मैग्नेटो_मॉल है.

जहां #बजरंग_दल के गुंडे लाठी और हॉकी स्टिक लिए दानवों की तरह उत्पात मचा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment