#Mass_Hysteria के ऐसे ही दौर से अपना देश भी गुजर रहा है जो अभी #Ghana में हो रहा है..😔
जब एक बड़ी #भीड़ किसी #मूर्ख तथाकथित धर्मगुरु या राजनेता की बेवकूफाना बातों पर विश्वास कर लेती है,तो डर संक्रामक हो जाता है.
वैज्ञानिक रूप से "जुमले" कितने ही गलत क्यों न हों,लोग तर्क के बजाय भावनाओं में आकर जाहिलाना व्यवहार करने लगते हैं.
#घाना में एक तथाकथित #Prophet "Eboh Noah" ने दावा किया था कि आज 25 दिसंबर से दुनिया में 3 साल तक चलने वाली महाप्रलय वाली बाढ़ शुरू होगी. उसके हजारों हजार अनुयाई अपना घर बार सब छोड़कर जान बचाने के लिए Prophet Eboh Noah की नाव पर सवार होने के लिए भागे चले जा रहे हैं.
Prophet Eboh Noah ने ऐलान किया था कि God ने उसे 8 बड़ी नावें बनाने का हुक्म दिया है जिसके जरिए वो लोगों को प्रलयकारी बाढ़ से बचा सकता है.
जबकि इस आपदा के बारे में किसी भी सरकारी एजेंसी, मौसम विभाग या वैज्ञानिक संस्था ने किसी भी तरह की #Global_Flood की चेतावनी जारी नहीं की है. पृथ्वी पर अचानक ऐसी किसी बाढ़ का कोई वैज्ञानिक आधार ही नहीं है.
अगर वास्तव में ऐसा कोई वैश्विक संकट होता,तो पूरी दुनिया की सरकारें अलर्ट जारी कर चुकी होतीं.
पिछले दिनों Ghana में एबोह नूह के ऐसे Misinformation और Sensation फैलाने वाले वीडियोज़ सोशल मीडिया पर इतने वायरल किए गए कि वहां के लोगों में #FOMO यानि Fear of Missing Out पैदा हो गया कि कहीं वे पीछे न छूट जाएं.
जिसका नतीजा इस भगदड़ के रूप में सामने आ
या है.
No comments:
Post a Comment