Ruby Arun

Friday, 19 December 2025

Bill Gates और Milinda Gates के तलाक की वजह Jeffry Epstein!

 




#BillGates के तलाक की एक बड़ी वजह #Jeffry_Epstein से उनके संबंधों का होना भी रहा.
बिल गेट्स की पत्नी  मेलिंडाको #एपस्टीन एक "घृणित" और #Evil_Personified व्यक्ति लगता था. बिल गेट्स का जेफ्री एपस्टीन से मिलना #Melinda_Gates की बिल्कुल पसंद नहीं था और उन्होंने यह बात बिल को साफ तौर पर बता दी थी.

मार्च 2022 में दिए गए एक इंटरव्यू #CBS_Mornings के एक इंटरव्यू में मेलिंडा ने बताया था कि वो एक बार #जेफ्री से मिली थी यह जानने के लिए कि वो कैसा आदमी है. लेकिन उससे मिलने के बाद मेलिंडा को कि उस डरावने सपने आए थे.
उस मीटिंग के बाद ही मेलिंडा ने तलाक के वकीलों से सलाह लेनी शुरू कर दी थी.यह वही समय था जब बिल गेट्स और एपस्टीन की मुलाकातों की खबरें सार्वजनिक हुई थीं.
ईमेल्स और रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि बिल गेट्स ने 2011 से 2014 के बीच एपस्टीन के साथ कई बैठकें की थीं, जिनमें #Dinner और एपस्टीन के #NewYork स्थित टाउनहाउस में रुकना भी शामिल था.
हालांकि बाद में बिल गेट्स ने एपस्टीन के साथ अपने संबंधों को एक "भारी भूल" और "निर्णय की बड़ी चूक" बताया बताया था.
#House_Oversight_Committee द्वारा #EpsteinFiles के खुलासे में #Americaके मौजूदा राष्ट्रपति #Donald_Trump पूर्व राष्ट्रपति #Bill_Clinton ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य #Prince_Andrew मशहूर भाषाविद् और विचारक #Noam_Chomsky न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार #David_Brooks #Google के सह-संस्थापक #Sergey_Brin वर्जिन ग्रुप के संस्थापक #Richard_Branson,
फिल्म निर्देशक वुडी एलेन, पूर्व ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और स्टीव बैनन के आदि के नाम भी शामिल हैं.
ऐसे मशहूर लोगों के नाम की लंबी सूची है जो सार्वजनिक होने वाली है.

No comments:

Post a Comment