जो काम #पहलवान बेटियों के दुख,दर्द, आंसू, 40 दिनों तक सड़कों पर सोने और #यौन_उत्पीड़न में #इंसाफ की फरियाद ना कर सकी. #साक्षी_मलिक के #कुश्ती छोड़ने की घोषणा की तड़प और #बजरंग_पुनिया द्वारा #पद्मश्री सरकार को लौटाने का गहरा क्षोभ ना कर सका, वो काम महज इसलिए कर दिया गया, क्योंकि
बीते दिन #PriyankaGandhi साक्षी मलिक की पीड़ा और अपमान की छटपटाहट साझा करने, उनसे मिलने, उनके घर चली गई थीं. और इससे #महिला_सुरक्षा पर उनके फर्जी दहाड़ का मुद्दा, #फुस्स हो जाता...
खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व में हाल ही में चुने गए नए #कुश्ती_संघ को निलंबित कर दिया है.
बहाना बनाया गया नए #कुश्ती संघ को निलंबित करने का कि नए कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप #गोंडा में कराने का ऐलान #WFI के संविधान के प्रावधानों का पालन किए बिना कर दिया.
खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह फैसला #National_Sports_Development_Code का उल्लंघन हैं. इन फैसलों में नए अध्यक्ष की मनमानी दिखाई देती है.
इन फैसलों में नए अध्यक्ष की #मनमानी दिखाई देती है,जो सिद्धांतों के खिलाफ है.
ऐसा लगता है कि नया कुश्ती संघ खेल पिछले पदाधिकारियों के नियंत्रण में है, जिनके खिलाफ #यौन_उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.
तो सरकार ये बताए की #कुश्ती संघ में कितने काम #संवैधानिक हुए हैं. लगातार जो खबरें आती रहीं, वो तो #असंवैधानिक कार्यों की ही थीं.
पर, गनीमत है
#यौन_उत्पीड़न शब्द तो सरकार की ज़बान पर आया !!
शुक्रिया #हुजूर
लेकिन आपने उनके खिलाफ क्या किया जिनके ऊपर ये संगीन आरोप लगे हैं?
क्या आप उनके ऊपर भी कोई कानूनी कारवाई की अनुशंसा करेंगे?
और कुछ नहीं तो अपनी #पार्टी से #बर्खास्त तो कर ही सकते हैं.
#त्वरित_न्याय के तौर पर इतना करना तो आपके अधिकार में है.
जब आपने मानते हैं की #कुश्ती_संघ मनमानी कर रहा है ,तो क्या आप #साक्षी_मलिक से ये निवेदन कर सकते हैं की––
" बिटिया, इस कदर मत टूटो, बिखरो .
देश के लिए #कुश्ती खेलना मत छोड़ो.
हम तुम्हारे सम्मान का "मान" रखेंगे...
हम बहुत देर कर चुके हैं.
तुमने और अन्य #पहलवान बेटियों ने बहुत शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेली है,
उसका हम हिसाब करेंगे.
तुम्हे #न्याय देंगे...
बोलिए #हुजूर उन्हें अब भी #न्याय देंगे?
आपको, #चुनावों का वास्ता...
वरना आपकी ये कवायद आने वाले #लोकसभा चुनावों के लिए महज एक सियासी #पैंतरा भर ही है....
No comments:
Post a Comment