Ruby Arun

Saturday, 28 October 2023

हमास के 'आतंकवादी हमले' की एक वजह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर ? अमेरिकी राष्ट्रपति joe Biden का बेतुका बयान


 

पहले तो #America के President #JoeBiden ने #Hamas के #Israel पर हमले को #भारत से जोड़ दिया.
कहा की
हमास के 'आतंकवादी हमले' की एक वजह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर #IMEEC है, जिसका एलान सितंबर महीने में #G20Summitindia के दौरान किया गया.

बाद में #JoeBiden की तरफ से #America के #WhiteHouse ने सफाई दी की, उनके #President के बयान को गलत समझा गया है...
जबकि एक सप्ताह से भी कम समय में बाइडेन ने दो बार, ऐसे बयान दिए थे.

बाइडेन ने #Hamas के हमले संबंधी बात #Australia के #PrimeMinister #AnthonyAlbanese  के साथ पिछले दिनों हुई मीटिंग के बाद कही थी.
उन्होंने कहा था की- " #Israel -हमास के बीच जंग की एक वजह #भारत-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर #IMEEC भी हो सकता है.
यह सिर्फ मेरा अनुमान है, इसे साबित करने के लिए मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है."

इस कॉरिडोर की घोषणा भारत में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह प्रोजेक्ट पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ता है.
दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने भारत-मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए एक समझौता ज्ञापन #MOU पर साइन किए थे.
#Israel ने इस कॉरिडोर को #Asia के लिए काफी अहम बताया था.
हालांकि, इजरायल इसमें एक्टिव मेंबर के तौर पर शामिल नहीं है.

अब #Hamas और #Israel के बीच की लड़ाई की वजह से इस कॉरिडोर का काम रुक चुका है.

बहरहाल,
क्या हमारे प्रधानमंत्री को #America के #President के इस बेहूदा बयान के लिए कड़ी आपत्ति दर्ज नहीं करानी चाहिए ?
क्या हमारे प्रधानमंत्री को #JoeBiden से उनके इस आरोप पर  स्पष्टीकरण नहीं मांगना चाहिए ?

No comments:

Post a Comment