Ruby Arun

Saturday, 30 September 2023

#मध्यप्रदेश चुनाव और #ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें

 #JyotiradityaScindia के दिन, इन दिनों भय और आशंका में गुजर रहे. #BJP शीर्ष नेतृत्व का उन पर दबाव है की वो #YashodharaRaje_Scindia की #शिवपुरी विधानसभा सीट से ना सिर्फ चुनाव लड़ें बल्कि #Gwaliar और #Chambal संभाग की सभी सीटों पर #उसी तरह #भाजपा को जीत दिलवाएं, जिस तरह 2018 में #Congress ने इन इलाकों से 25 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. पर मुश्किल ये है अब #ज्योतिरादित्य_सिंधिया के लिए की इन दिनों की गई कई सर्वे रिपीट इस बात का दावा कर रही हैं की सिंधिया के प्रभाव वाले इलाकों, #Gwaliar और #ग्वालियर और #Chambal के कुल चंबल 8 जिलों में जहां कुल 34 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर कांग्रेस 26 से 30 सीटों पर दर्ज कर सकती है.जबकि #BJP को बीजेपी को यहां से महज 4 से 8 सीटों पर सफल होने के संकेत हैं. सर्वे रिपोर्ट्स ना सिर्फ सीटें बल्कि #Congress का ऑल ओवर वोट शेयर भी #MadhyaPradesh में बढ़ चुका है.


लिहाजा, #महाराजा की गति

सांप_छछुंदर वाली हो गई है 

उन्हें तो डर ये भी है की कहीं वो भी ना हार जाएं😉

No comments:

Post a Comment