Ruby Arun

Friday, 18 October 2013

अगर दिल किसी से लगाया ना होता...........रूबी अरुण

सुन री सखी ... अगर दिल किसी से लगाया ना होता , ज़माने ने हमको मिटाया ना होता ! गिराना ही था तूने आंसू समझ के , तो नजरों से हमको गिराया ना होता ! मुकद्दर में अगर यही रुस्वाइयां थी , तो महफ़िल में तेरी आया न होता ! गर तेरे दामन की हसरत ना होती , तो यूँ जिंदगी को लुटाया ना होता....

No comments:

Post a Comment