Ruby Arun

Tuesday, 2 July 2013

पहला प्यार जो तुने दिया था ............

सुन री सखी ,
नेह का मेह
तब
ह्रदय में घुमड़ ही पड़ा था 
आँखों में उमड़ ही पडा था
जब यों ही ,
तुमने होले से
मेरे घावों को सहला दिया था !
मन दर्पण पर
युग-युगांतर से
जमा हुआ पंक
तब धुलने लगा था
जब यों ही ,
तेरी प्रेम अश्रुधारा ने
मेरे तपते मन को नहला दिया था !!
मन प्राणों की व्यथा
ह्रदय की पीड़ा
कहीं छिपने लगी थी
कुछ मिटने लगी थी
जब यों ही ,
तुम्हारी भीनी मुस्कराहट ने
मुझ पगली को बहला दिया था !
दामन में खुशियाँ
आँचल में मोती
सब तुने ही तो दिए थे
संचित है मेरी स्मृति-मंजुला में
कुसुम-सा कोमल
पहला प्यार
जो तुने दिया था .....

1 comment:

  1. वो प्यार आज भी याद है वो माँ का आँचल वो प्यार से खाना खिलाना डांटना
    वो पहला प्यार आज भी याद है जो माँ ने क्या
    वो पहला प्यार वो पहला प्यार

    ReplyDelete