Ruby Arun

Wednesday, 6 May 2020

जनता के 'मन की बात '

प्रधानमंत्री एक बार गहन चिंतन मनन कर के बता दें
कि देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है या बुरी. ...

-अगर अच्छी है तो गरीबों को राहत पैकेज दें.
किसानों का कर्ज माफ करें.
यहां वहां कटौती न करें.
पेट्रोल-डीजल सस्ता करें
रोजी रोज़गार के साधन सुदृढ़ करें

- और अगर आर्थिक स्थिति  बुरी है
तो नया संसद भवन बनवाना छोड़ें
अपने लिए नया प्लेन न खरीदें.
पीए केयर फंड में दान से जमा हुयी धनराशि का
इस्तेमाल देश में अस्पताल बनवाने, गरीबों की चिकित्सा
करवाने और उनकी दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम कराने
में लगाये और देश को बताएं.
जिन चोरों का बैंक लोन ,उन्होंने बट्टे खाते में डाला है
उन चोट्टों की चल अचल संपत्ति बेच कर, पैसे वसूलें

हम अगले कई वर्षों तक ,नमो नमो करने को तैयार हैं.

No comments:

Post a Comment