Ruby Arun

Wednesday, 27 August 2025

नितिन गडकरी के इथेनॉल का खेल, बेटा मालामाल,जनता बेहाल

 एक खबर बहुत चर्चा में है.

#NitinGadkari के बेटे निखिल गडकरी की.

कि उनकी महज 17 करोड़ के लागत की कंपनी CIAN Agro की कमाई सिर्फ जून 2024 से 2025 के दरम्यान ही 510 करोड़ की हुई है.

यह इथेनॉल उत्पादन और उसके इस्तेमाल से जुड़ी है.

कंपनी के 2025 के आंकड़ों में नेट प्रॉफिट 41 करोड़ और रेवेन्यू 1054 करोड़ है.

यह वही इथेनॉल है जिसके बारे में गडकरी जी ने कहा था कि अब देश में इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ियां चलेंगी.


और यह वही इथेनॉल है जो शराब में मिलाई जाती है.

सोवियत वायु सेना के जवानों के बारे में पुरानी कहानियाँ हैं जो अपने विमानों के इथेनॉल ईंधन को चुराकर शराब पीते थे.


इथेनॉल एक प्रमुख रासायनिक यौगिक है, जो एक मिश्रण के रूप में पेट्रोल में भी मिलाया जा सकता है,अल्कोहलिक पेय उत्पादों में भी,औषधियों के रूप में भी और कॉस्मेटिकस में भी.


तो अब #Chronology समझिए...

सन 2022 में नितिन गडकरी ने अपनी कंपनी पूर्ति समूह से दो अलग अलग कंपनियां बनाई –मानस एग्रो और सीआईएएन एग्रो इंडस्ट्रीज.

फिर इन कंपनियों को पूर्ति समूह से अलग करके इन दोनों की कमान अपने बेटों सारंग और निखिल को सौंप दीं. 

इन कंपनियों का प्रमुख उत्पाद इथेनॉल है.

फिर मानस एग्रो इंडस्ट्रीज ने रम और व्हिस्की के ब्रांड बाजार में पेश कर दिए.

कंपनी कप्तान और होल स्टोन नाम से शराब का उत्पादन कर रही है.

शुरु में कंपनी का एक शेयर डेढ़ साल पहले मात्र 40 रुपये का था.

महा डेढ़ साल में वो 40 रुपए का एक शेयर 668 रुपये का हो गया.

क्योंकि नितिन गडकरी ने पेट्रोल में 20% एथनॉल का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया.

तर्क ये दिया कि इससे किसानो को फायदा मिलेगा और पेट्रोल खपत कम होने से हमें मुसलमान देशों से कम तेल खरीदना पड़ेगा..

मतलब कि प्रचंड राष्ट्रवाद की चादर भी ओढ़ ली.

देश की जनता की क्या मिला?

इथेनॉल के इस्तेमाल से गाड़ियों के इंजन खराब होने लगे. गाड़ियों की माइलेज कम हो गई. इथेनॉल के इस्तेमाल से खराब हुई गाड़ियों पर इंश्योरेंस कंपनी वालों ने हाथ खड़े कर दिए की हम इसका बीमा नहीं देंगे....

मतलब कि देश की जनता को राष्ट्रवाद के नाम पर बेवकूफ बना कर गडकरी ने अपनी और अपनी अगली नस्लों की भी जेब भर ली...

इसमें गडकरी की गलती नहीं है,

हम और हमारी नस्लें, हैं हीं इसी लायक.…


इसलिए अगली बार

फिर से मोदी सरकार....


No comments:

Post a Comment