#WHO ने warning दी है की एक और नई
महामारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली है.जो #Corona से भी 7 गुना ज्यादा खतरनाक है.इस एंटीसिपेटेड महामारी का नाम #X रखा गया है. #Britain की #Vaccine टास्कफोर्स के चीफ डेम केट बिंघम ने कहा है कि इस महामारी से 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है.
ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स ने डिजीज X के आने से पहले ही इससे लड़ने के लिए वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया है...
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह महामारी मौजूदा वायरस की वजह से ही फैलेगी.
ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस तेजी से म्यूटेट हो रहे हैं.
म्यूटेशन का मतलब होता है कि किसी जीव के जेनेटिक मटेरियल में बदलाव.
जब कोई वायरस खुद की लाखों कॉपी बनाता है और एक इंसान से दूसरे इंसान तक या जानवर से इंसान में जाता है.
No comments:
Post a Comment