Ruby Arun

Sunday 2 April 2023

राहुल गांधी नहीं चाहते की उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो !

 मुझे लगता है की #RahulGandhi खुद ही हायर कोर्ट में अपील के लिए नहीं जाना चाहते, इसलिए ज्यादा शोर शराबा नहीं हो रहा #Congress की ओर से. 

और #राहुलगांधी की यही चुप्पी #सत्ता के लिए बेचैनी का कारण बनी हुई है.

#AmitShah भी सलाह दे रहे की राहुल को कोर्ट में अपना केस लड़ना चाहिए. 


क्योंकि #RahulGandhi पर कार्रवाई 

करने वाले ये बात समझ चुके हैं की उनसे बड़ी "गलती"हुई है.

वो चाहते हैं की #राहुलगांधी फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएं.जाहिर है की मेरिट के आधार पर राहुल की सजा कैंसल हो जाएगी और तब उनकी #लोकसभा सदस्यता भी निलंबन के दिन से ही बरकरार हो जाएगी…


और तब #सरकार को खुद को निस्पक्ष साबित करके सारा दारोमदार #court के ऊपर थोपने का मौका तो मिलेगा ही 

साथ ही यह #शोर करने का अवसर भी हाथ आएगा की #RahulGandhi डर गए, उन्होंने एक तरह से माफी भी मांग ली क्योंकी उन्हें #सत्ता का #लालच है.


पर जो मिजाज पिछले कुछ वर्षों से #राहुलगांधी ने दिखाया है, उसके लिहाज से लगता नहीं की वो #मोदी_सरकार पर आक्रमण करना छोड़ेंगे. 

9 अप्रैल को #कोलार में रैली है उनकी.

यकीनन वो उन सारी बातों को दोहराएंगे,

जिनकी वजह से उन पर #मानहानि का मुकदमा हुआ.

#RahulGandhi इस बात को बखूबी समझ रहे होंगे कि

4/5की हायर कोर्ट में अपील करने से भले ही उनकी #लोकसभा सदस्यता बहल हो जाए पर उनकी जबान हमेशा के लिए कुंद

हो जाएगी. #देशहित के लिए जो तेवर

#RahulGandhi ने अपनाया है या जिन वजहों को लेकर #भारत_जोड़ो_यात्रा की है, उसकी धार खत्म हो जाएगी. 

लिहाजा,अब तो सजा मिल चुकी #राहुलगांधी को.

तो #राहुलगांधी एक बार वो बातें बोलें

या हजार बार–अब इससे ज्यादा क्या होगा #मानहानि में, जोउनके साथ ही चुका.

तो मेरी समझ तो यही कहती है की 

#RahulGandhi ने खुद को इस बात के लिए तैयार कर लिया है की वो भले ही अगले 8 साल तक चुनाव ना लड़ पाएं पर वो पीछे नहीं हटेंगे और चुप नहीं होंगे.

#राहुलगांधी की #लोकसभा सदस्यता निलंबन की जो सबसे बड़ी वजह रही कि

#RahulGandhi को #चुप कराना था.

उनका #mic_off करना था...

अगर राहुल को कोर्ट ने राहत दे दी तो फिर राहुल को #चुप ही रहना होगा...

और शायद राहुल यही नहीं चाहते.

No comments:

Post a Comment