#Gurmeet राम रहीम 40 दिन के लिए,
पैरोल पर बाहर है.क्योंकि #Hariyana
के #आदमपुर सीट पर 3 नवंबर को उप चुनाव है.
18 जिलों में पंचायत के भी चुनाव हैं.
#कुलदीपबिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को
आदमपुर से #BJP ने उम्मीदवार बनाया हैं.
आदमपुर, राम रहीम के के सिरसा आश्रम
के बगल का ही इलाका है.
हालांकि #KuldeepBishnoi ने अपने
बेटे के लिए #Hissar लोकसभा की सीट
मांगी थी. यह डील जुलाई महीने में राज्यसभा
चुनाव के समय ही कर ली गई थी.
#bhoopendrasinghhudda को
राज्यसभा चुनाव का नेतृत्व हरियाणा में दे
देने की वजह से कुलदीप और कुमारी शैलजा
तिलमिलाए हुए थे. इन दोनों ने किरण चौधरी
से मुलाकात की और फिर मनोहर खट्टर
से बात की. डील हुई, योजना बनी.
किरण चौधरी जो पहले भी 6 दफा राज्यसभा चुनावों में वोट डाल चुकी थीं,
उनका वोट अमान्य पाया गया और
#राज्यसभा चुनाव में #ajaymakan एक वोट
से हार गए .
बहरहाल, इस एवज में तीन चीज़ें होनी थीं.
कुलदीप के बेटे को हिसार से लोकसभा का
बीजेपी का टिकट, किरण चौधरी की बेटी
श्रुति चौधरी को भिवानी महेंद्रगढ़ से बीजेपी
का लोकसभा टिकट और कुलदीप बिश्नोई
को हरियाणा विधानसभा का स्पीकर बनाए जाना...
अभी तक कुलदीप स्पीकर तो बनाए नहीं गए.
बेटे को भी, पिता की खाली की गई सीट से
विधानसभा का उम्मीदवार बना दिया.
अब देखते हैं की किरण चौधरी के हाथ क्या आता है.
No comments:
Post a Comment