Ruby Arun

Friday, 3 July 2020

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर चीन का दबदबा, HUAWAI का है तकनीकी नियंत्रण



हम सभी हैरान होते हैं ना कि मोदी जी चीन को लाल आंखें क्यों नहीं दिखा पाते? मोदी जी अपने भाषणों में चीन का नाम लेकर, उसे क्यों नहीं लताड़ते?

अरे कैसे लेंगे मोदी जी चीन का नाम,कैसे दिखाएंगे
लाल आंखेँ .जबकि, चीन के हाथों में भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे अहम संस्थानों में एक
BMC (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की गरदन हो.

क्या आप जानते हैं कि Bombay Stock Exchange
के सभी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चीनी कंपनी HUAWAIi ने install किये हैं, और उन सभी मशीनों की देखभाल और संचालन का जिम्मा भी चीनी कंपनी HUAWAI ही
करती है.
और यह काम मोदी सरकार में ही 2019 में हुआ है.
BSE का नेटवर्क, सिस्टम और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर
HUAWAI के सिस्टम पर बेस्ड है.
BSE के 500 सर्वर का अपग्रेडेशन HUAWAI ने ही किया है.
नहीं यक़ीन होता तो आप नीचे पोस्ट किए हुए Video
को गौर से देखें -सुनें..
Bombay stock exchange के Chief Information Officer , KERSI TAWADIA आपको
इस संबंध में विस्तार से बताते और दिखाते मिलेंगे.
यह वीडियो  HUAWAI के वेबसाइट पर मौजूद है.

BSE यानी Bombay stock exchange की अहमियत भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्या है, यह बात किसी से छिपी नहीं.
भारत को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने में बीएसई की अहम भूमिका रही है..
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स (बीएसई सेंसेक्स) लाखों भारतीयों की जीवन रेखा है.
इसे बीएसई-30 या सिर्फ सेंसेक्स के नाम से भी जाना जाता है..भारतीय पूंजी बाजार के विकास में इस
एक्सचेंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है..
इसके सूचकांक पर दुनियाभर की निगाहें रहती हैं.

भारत के अलग-अलग सेक्टर्स की 30 प्रमुख, सक्रिय और वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियां इस बाजार का संचालन करती हैं. ये कंपनियां भारतीय अर्थव्यवस्था का भी प्रतिनिधित्व करती हैं.

पर इन सब पर तकनीकी नियंत्रण किसका है?
चीन का.....  तो ऐसा है कि
मोदी जी लेह घूम आए, वाहवाही भी हो गई
सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मोदी, twitter पर trend भी हो गया,चीनी ऐप्स पहले ही बैन कर दिए गए.

हम सभी को लगने लगा कि अब तो चीन,
आर्थिक तौर पर बर्बाद हो ही गया समझे.... है ना
पर हुआ ये कि हम सभी भारतीय भाइयों ,बहनों, मितरों
की एक बार फिर से, ताली थाली बजा दी गई..

सभी सरकारी अटर पटर दावों और घोषणाओं के बाद
भी, हम चीन के रहमो करम पर ही हैं...
चीन जब चाहे, तब BSE के सॉफ्टवेयर में हेरफेर करा
कर भारतीय अर्थव्यवस्था को धड़ाम से ज़मीन पर
गिरा सकता है..

.




https://e.huawei.com/in/videolist/industry/finance/019903167fff42ee9cd61e6e9e261362

No comments:

Post a Comment