Ruby Arun

Saturday 30 September 2023

#कर्ज के दलदल में डूब रहा #भारत, #मोदीजी का #अमृतकाल

 मोदी जी ने #दक्षिण_कोरिया से 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी की 3 खरब 32 अरब 62 करोड़ 18 लाख रूपये का #कर्ज लेने का करार किया है. 

दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक के अनुसार दक्षिण कोरिया आर्थिक विकास सहयोग कोष #EDCF के तहत, #भारत को यह #ऋण प्रदान करेगा.


साल #2014 तक भारत पर 55 लाख करोड़ रुपए का #कर्ज था. मतलब लगभग 130 करोड़ भारतीयों में, हरेक भारतीय पर 42 हजार रुपए का #कर्ज.


#2014 से मार्च 2023 तक यह #कर्ज लगभग तीन गुना होकर 155 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.

मतलब की अब हर भारतीय पर लगभग सवा लाख रुपए का #कर्ज.

यानी की पिछले 9 सालों के #मजबूत #मोदी_सरकार में #कर्ज का प्रतिशत 181% तक पहुंच चुका है.


#2024 के मार्च तक यह #कर्ज 155 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 172 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है.


#2014 में #मोदीजी ने #बीजेपी की सरकार बनाने से पहले भारत की जनता से वादा किया था कि वह भारत सरकार के कर्ज को कम कर देंगे.


लेकिन वो तो #कर्ज पे #कर्ज लिए जा रहे हैं.


कोई बात नहीं मोदी जी

आप #देश पर कर्ज चढ़ाते जाइए

हम आपके साथ हैं.


हम, हमारे बच्चे, उनके बच्चे, फिर उनके बच्चे, आपके द्वारा लिए गए कर्जों को अपने खून पसीने की कमाई से चुकाते जाएंगे...

हम देशवासियों को नून रोटी भी ना मिले तो भी आपको काजू के आटे की रोटी और गुच्छी (मशरूम) सब्जी खिलाते रहेंगे...


#जय_मोदी, #तय_मोदी

1 comment:

  1. बहुत तथ्यपूर्ण नहीं है

    ReplyDelete